परिवहन राज्यमंत्री अजय टम्टा ने हल्द्वानी-अल्मोड़ा हाईवे पर डेंजर जाेन बने क्वारब का अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण
अल्मोड़ा : हल्द्वानी-अल्मोड़ा हाईवे पर डेंजर जाेन बने क्वारब का केंद्रीय सड़क व परिवहन राज्यमंत्री अजय टम्टा ने एनएच और टीएचडीसी के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री को आश्वस्त किया कि क्वारब के पास पैदा हुई दिक्कत का तात्कालिक समाधान तो दो दिन में कर लिया जाएगा लेकिन स्थायी समाधान के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।
निरीक्षण के दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री टम्टा ने अधिकारियों के साथ विचार विमर्श कर उन्हें इस समस्या का तात्कालिक समाधान ढूंढने के निर्देश दिए। केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि आए दिन दरक रही पहाड़ी के कारण जहां इस मार्ग पर आवाजाही पूरी तरह जोखिम भरी हो गई है। वहीं यहां लग रहे जाम के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। केंद्रीय राज्यमंत्री ने निर्देश दिए कि क्वारब के पास चौबीस घंटे जेसीबी मशीन लगाई जाए। साथ ही वाहनों की गति नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त पुलिस बल भी तैनात किया जाए ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
निरीक्षण के दौरान भी गिरता रहा मलबा
जब केंद्रीय राज्यमंत्री, एनएच और टीएचडीसी के अधिकारियों के साथ यहां निरीक्षण के लिए पहुंचे तो उस दौरान भी कई बार दरक रही पहाड़ी से मलबा और बोल्डर मुख्य मार्ग पर गिरते रहे। क्वारब में निरीक्षण के दौरान पहले से ही वाहनों की काफी भीड़ थी।
कैंची धाम बाईपास के लिए सीएम ने दी वन अधिकार क्लीयरेंस की अनुमति
केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा ने अधिकारियों के साथ कैंचीधाम के पास बनने वाले बाईपास मार्ग का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि भवाली सेनेटोरियम से लेकर रातीघाट तक यह मार्ग बनना है। इसका कुछ हिस्सा वन विभाग के अंतर्गत आता है। इसकी जमीन की क्लीयरेंस के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रस्ताव को अनुमति दे दी है। इस बाईपास के लिए राजस्व की जमीन पर काम भी शुरु हो गया है जल्दी ही काम में और ज्यादा तेजी लाई जाएगी।