पहलवान विनेश फोगाट की अपील पर सुनवाई आज, ताऊ महावीर फोगाट बोले- कोर्ट हमारे हक में देगा फैसला, फेडरेशन ने किया अच्छा वकील
हरियाणा : पहलवान विनेश फोगाट की अपील पर खेल पंचाट (सीएएस) में आज सुनवाई होगी। इस पर विनेश फोगाट के ताऊ महावीर फोगाट ने कहा कि हमारी उम्मीदें बढ़ी हैं कि कोर्ट हमारे हक में फैसला देगा। फेडरेशन ने बहुत अच्छा वकील किया है। हमें पुरी उम्मीद है। बता दें कि खेल पंचाट ने महिलाओं की 50 किग्रा कुश्ती में संयुक्त रजत पदक की मांग करने की विनेश की याचिका को स्वीकार कर लिया था। विनेश फोगाट को 7 अगस्त को 50 किलोग्राम कुश्ती वर्ग में स्वर्ण पदक मुकाबले से पहले 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया था।