Saturday, April 19, 2025
Latest:
उत्तराखंड

MDDA उपाध्यक्ष बंसीधर तिवारी ने अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ करी कड़ी कार्रवाई, अवैध निर्माण का किया धवस्तीकरण

MDDA उपाध्यक्ष बंसीधर तिवारी ने अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ करी कड़ी कार्रवाई, अवैध निर्माण का किया धवस्तीकरण

प्राधिकरण उपाध्यक्ष के निर्देशानुसार अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के क्रम को जारी रखते हुए आज निम्न मामलों में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।

-सेंट्रल होप टाउन सेलाकुई में सक्षम गेस्ट हाउस के नजदीक जमानपुर में श्री जुयाल के द्वारा 10 बीघा में अवैध प्लाटिंग कर ली गई थी, जिसे एसडीएम महोदय के आदेशानुसार आज ध्वसत करा दिया गया।

– दिनेश लामा द्वारस थापा रोड सेलाकुई में तीन बीघा में कि गयी अवैध प्लाटिंग को एसडीएम महोदय के आदेशानुसार ध्वस्त कराया गया।

-सेलाकुई में ही रामगढ़, सुधनिवाला में श्री राजीव सरकार द्वारा 20 बीघा में अवैध प्लाटिंग कर ली गयी थी। उपरोक्त को भी एसडीएम महोदय के आदेशानुसार ध्वस्त किया गया।

-बहादुरपुर रोड सेलाकुई में श्री कपिल कुमार द्वारा भी 20 बीघा में अवैध प्लाटिंग की गई थी, जिसे भी एसडीएम महोदय के आदेशानुसार ध्वस्त कराया गया।

टीम में सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज, अवर अभिय जितेंद्र मौर्य व युगांत रावत, सुपरवाइजर अमर लाल भट्ट व पुलिस बल मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *