उत्तराखंड में बदल सकता हैंं मौसम का मिज़ाज, मौसम विभाग की तरफ से आया बड़ा अपडेट
देहरादून : उत्तराखंड में मौसम ने करवट ली है। पर्वतीय जिलों में ऊंची पहाड़ियों पर हुई बर्फबारी से पारे में गिरावट दर्ज की गई । पहाड़ों से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक पर्वतीय जिलों में ठंड रहने की संभावना जताई है। 14 और 15 दिसंबर को पर्वतीय जिलों उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत और नैनीताल में पाला गिरने की संभावना को देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, हरिद्वार और उधम सिंह नगर में सुबह के समय उथला कोहरा होने से परेशानी हो सकती है।