उत्तराखंड में लगातार करवट ले रहा मौसम का मिजाज , जाने 2 से 5 अप्रैल तक कैसा रहेगा मौसम
देहरादून : उत्तराखंड मौसम विज्ञान केन्द्र ने पुर्वानुमान लगाया है कि उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ के कुछ क्षेत्रों में निम्न स्तर कि बारिश हो सकती है। शेष जिलों में मौसम शुष्क रहने के आसार नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि 2 अप्रैल से 4 अप्रैल के बीच उत्तरकाशी और चमोली के कुछ क्षेत्रों में बहुत ही निम्न स्तर कि बारिश होगी। रुद्रप्रयाग, देहरादून, पौड़ी तथा पिथौरागढ़ में भी इन दिनों निम्न स्तर कि बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं।
2 अप्रैल से 5 अप्रैल तक बागेश्वर और अल्मोड़ा जिलों में हल्की बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है। साथ ही 5 अप्रैल को चंपावत और नैनीताल में भी अति निम्न स्तर कि बारिश हो सकती है।अनुमान लगाया गया है कि 2 अप्रैल से 5 अप्रैल के बीच उत्तराखंड के 4000 मीटर या इससे अधिक ऊंचाई वाले हिमालय क्षेत्र में बर्फबारी हो सकती है। जिससे लोगों को गर्मी से कुछ निजात मिल सकती है।