उत्तराखंड में बदला मौसम , इन जिलों में हल्की बारिश और झोंकेदार हवाएं चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी
देहरादून: उत्तराखंड के कई जिलों में शनिवार को हुई बारिश के बाद रविवार को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। तापमान में दो से साढ़े तीन डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की गई।
मौसम विभाग के मुताबिक 3 जून को प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों बारिश के आसार है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के मुताबिक सोमवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं झोंकेदार हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संम्भावना है। मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रह सकता है। मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक 4 जून से प्रदेश भर में बारिश हो सकती है। 5 और 6 जून को प्रदेश के सभी जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।