विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते पकड़ा एआरटीओ अधिकारी ,RC के बदले मांगे चार हजार रुपये
रुद्रपुर : विजिलेंस टीम ने रुद्रपुर एआरटीओ कार्यालय में तैनात मुख्य प्रशासनिक अधिकारी को 4000 रुपए रिश्वत लेते हल्द्वानी से गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री हेल्प लाइन नंबर1064 पर शिकायत अंकित करायी गयी कि उसके द्वारा थाना हल्द्वानी में की गयी निलामी में मोटर साईकिल ली थी। जिसके आरसी एवं कागजातों के ट्रांसफर कार्यों के एवज में आरटीओ रुद्रपुर कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी भास्करानन्द जोशी द्वारा चार हजार रुपये रिश्वत की मांग की जा रही है। शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाहता था और भ्रष्ट कर्मचारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई चाहता था।
उक्त शिकायत पर सतर्कता अधिष्ठान सैक्टर हल्द्वानी द्वारा गोपनीय जांच किए जाने पर प्रथम दृष्टया सही पाये जाने पर तत्काल ट्रैप टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा नियमानुसार कार्रवाई करते हुए आज प्रशासनिक अधिकारी भास्करानन्द जोशी निवासी फेज -3 ढहेरिया मुखानी हल्द्वानी जनपद नैनीताल को शिकायतकर्ता से चार हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों देवलचौढ़ चौक हल्द्वानी में गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त से पूंछताछ जारी है।