नहीं रहे दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार, 87 साल की उम्र में निधन, सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि
देहरादून : हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर और फिल्म डायरेक्टर मनोज कुमार का निधन हो गया है। शुक्रवार सुबह 87 साल की उम्र में उन्होंने शुक्रवार को मुंबई के कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली । वो लंबे समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे। वह कुछ दिनों से मुंबई स्थित एक अस्पताल में भर्ती थे। मनोज कुमार के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है।
24 जुलाई 1937 को जन्मे मनोज कुमार का असली नाम हरिकिशन गिरिगोस्वामी था। मनोज कुमार सिर्फ एक अभिनेता नहीं थे। बल्कि वो देशभक्ति का प्रतीक थे । उन्हें देशभक्ति से भरी फिल्मों के लिए ज्यादा पहचान मिली है। इसी वजह से उन्हें भारत कुमार के नाम से जाना जाता था।
मनोज कुमार ने साल 1957 में फिल्म फैशन से अपने करियर की शुरुआत की थी । उन्होंने सहारा, चांद, हनीमून, पूरब और पश्चिम, नसीब, मेरी आवाज सुनो, नील कमल, उपकार, पत्थर के सनम, पिया मिलन की आस जैसी फिल्मों में काम किया था। वो नेशनल अवॉर्ड, पद्म श्री और दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित थे।