पेरिस ओलंपिक में खेलेगा उत्तराखंड का लाल,बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने शानदार प्रदर्शन से पाया लक्ष्य
देहरादून: उत्तराखंड के युवा हर मुहाने पर प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। लक्ष्य सेन अपनी प्रतिभा के दम पर नित नया मुकाम लिख रहे है। बता दें कि अल्मोड़ा निवासी और भारत के स्चटार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन का चयन पेरिस ओलंपिक के लिए हो गया है। हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वो देश के लिए ओलंपिक में शिरकत करे। मिली जानकारी के मुताबिक, भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन पेरिस में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन ने आगामी पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए क्वॉलीफाई किया है। जो 26 जुलाई से 11 अगस्त तक फ्रांस की राजधानी में खेला जाना है।
लक्ष्य के करियर पर नजर डाले तो उन्होंने 20 साल की उम्र में अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत की थी। लक्ष्य सेन ने 2014 में स्विस जूनियर इंटरनेशनल जीता और फिर सुर्खियों में रहने लगे। वो फरवरी 2017 में जूनियर वर्ल्ड नंबर 1 बन गए थे। विश्व जूनियर चैंपियनशिप 2018 में लक्ष्य सेन ने कांस्य पदक जीता था। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में लक्ष्य सेन ने गोल्ड को अपने नाम किया था। लक्ष्य के नाम कई मेडल है और अब सभी को उम्मीद है कि ये स्टार खिलाड़ी ओलंपिक में भी कमाल करेगा।