उत्तराखंड पावर जूनियर इंजीनियरों ने 18 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन किया तेज
देहरादून:उत्तराखंड पावर जूनियर इंजीनियरों ने अपनी 18 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन तेज कर दिया है। इसी कड़ी में आज उत्तराखंड पावर जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन के बैनर तले तीनों निगमों के जेई,एई अधिकारियों ने ईसी रोड स्थित यूपीसीएल कार्यालय में सत्याग्रह रखा। संगठन ने सरकार को साफ तौर पर चेतावनी दी यदि उनकी मांगे नहीं मानी जाती है तो आने वाले समय में संगठन के सदस्य सवेरे 9:00 बजे से लेकर शाम 5 बजे के बाद विभागीय मोबाइल स्विच ऑफ करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।
संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष आनंद रावत ने कहा कि विगत कई वर्षों से अवर अभियंता संवर्ग के सदस्य सहायक अभियंता और अधिशासी अभियंता के रिक्त पदों पर पदोन्नति की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार उनकी मांगों को अनसुना कर रही है, उन्होंने कहा कि निगम प्रबंधन अवर अभियंता संवर्ग के सदस्यों के प्रति पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर भेदभाव की नीति अपना रहे हैं जिनको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, उन्होंने कहा कि यदि सरकार उनकी मांगे नहीं मानती है तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।