उत्तराखंड पुलिस ने सेल्फ-बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर से अपनाया गश्त का अनोखा तरीका, पर्यटकों के आकर्षण का बना केंद्र
देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड पुलिस ने गश्त का नया और अनोखा तरीका अपनाया है। अमेरिकन शिगवे सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर पर गश्त करते पुलिसकर्मी अब नैनीताल की मॉल रोड और झील के आसपास पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन गए हैं। पुलिसकर्मी न केवल तेजी और प्रभावी तरीके से गश्त कर रहे हैं, बल्कि आपकी सुरक्षा और सेवा को प्राथमिकता दे रहे हैं।