उत्तराखंडखेल मुख्यमंत्री धामी से केंद्रीय खेल राज्यमंत्री, पी. टी. उषा और चेयरपर्सन जीटीसीसी सुनैना प्रकाश ने की शिष्टाचार भेंट December 15, 2024 Avlekhni News देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास में केंद्रीय खेल राज्यमंत्री रक्षा खडसे, भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष डॉ. पी. टी. उषा और चेयरपर्सन जीटीसीसी सुनैना प्रकाश ने शिष्टाचार भेंट की।