Monday, November 25, 2024
Latest:
उत्तराखंड

नैनीताल और कैंची धाम जाने वालों को यातायात प्लान का रखना होगा ध्यान,यहां डाइवर्ट किए गए हैं रूट, प्लान देखकर ही बढ़ें आगे

नैनीताल: पुलिस ने श्रद्धालु व पर्यटकों व आम जनमानस की सुविधा हेतु वीकेंड 9 एवं 10 जून यातायात प्लान जारी किया है। प्लान के मुताबिक शहर हल्द्वानी से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम व अल्मोड़ा की ओर जाने वाले समस्त पर्यटकों, आम जनमानस एवं वाहन चालकों हेतु निम्न यातायात प्लान प्रभावी रहेगा।

बरेली रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम, अल्मोड़ा की ओर जाने वाले वाहन तीन पानी तिराहे से डायवर्ट होकर गोला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहे से अपने गंतव्य को जायेंगे। रामपुर रोड से आने वाले वाहन जिनको नैनीताल जाना है, पंचायत घर तिराहे से डायवर्ट होकर आरटीओ रोड से हनुमान मंदिर होते हुए कालाढूंगी बाईपास रोड से बाया कालाढूंगी नैनीताल में प्रवेश करेंगे। भीमताल, भवाली, कैंची धाम, अल्मोड़ा की ओर जाने वाले वाहन शीतल होटल तिराहे से डायवर्ट होकर तीन पानी बाईपास तिराहे से गोला बाईपास रोड होते हुए नारीमन तिराहे से अपने गंतव्य को जायेंगे। कालाढूंगी रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम, अल्मोड़ा की ओर जाने वाले वाहन ऊंचा पुल व लाल डॉट तिराहे से डायवर्ट होकर हाईडिल गेट, कॉलटैक्स तिराहा होते हुए नारीमन तिराहे से अपने गंतव्य को जायेंगे। वीकेंड के दौरान शनिवार व रविवार को यात्रा रूट में भारी वाहनों का प्रवेश प्रातः 10 बजे से रात्रि 22 बजे तक पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

यातायात का दबाव अधिक रहने पर आवश्यकतानुसार समय बढ़ाया जा सकता है। पुलिस ने कहा है कि शहर हल्द्वानी के वीकेण्ड रूट प्लान का अनुसरण कर नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम, अल्मोड़ा की ओर यात्रा करें। इसके अलावा हल्द्वानी से कैंची धाम जाने वाले श्रद्धालु व पर्यटक हल्द्वानी रेलवे स्टेशन से नॉन स्टॉप शटल बस सेवा का लाभ उठाकर सीधे कैंची धाम दर्शन करने पहुंच सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *