22 जनवरी राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन नहीं होगी शराब की बिक्री, ‘ड्राई डे’ घोषित
देहरादून: 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से इस ऐतिहासिक मौके पर दीये जलाने का आग्रह किया है और भाजपा ने मंदिरों में विशेष पूजा का आयोजन किया है। इस मौके की पवित्रता बनाए रखने के लिए बीजेपी शासित कई राज्यों की सरकारों ने 22 जनवरी को शराब की बिक्री पर रोक लगा दी है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया कि ‘प्राण प्रतिष्ठा’ के दिन राज्य में शराब की बिक्री नहीं होगी। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस दिन को राष्ट्रीय त्योहार की तरह मनाया जाएगा। 22 जनवरी को राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी रहेगी। छत्तीसगढ़ में भी 22 जनवरी को शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है। भाजपा के सत्ता में आने के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पिछले हफ्ते अपने इस फैसले की घोषणा की। असम के पर्यटन मंत्री जयंत मल्ला बरुआ ने भी राम मंदिर के उद्घाटन के उपलक्ष्य में 22 जनवरी को ड्राई डे घोषित करने का फैसला लिया है।
इसी तरह से बीजेपी शासित राज्यों में 22 जनवरी को ड्राई डे घोषित किया जा रहा है, ऐसे में माना जा रहा है कि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन उत्तराखंड की धामी सरकार भी शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाते हुए 22 जनवरी को ड्राई डे घोषित करने का फैसला ले सकती है।