देहरादून समेत 10 जिलों में होगी झमाझम बारिश,ऑरेंज अलर्ट जारी
देहरादून: प्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला जारी है,आलम यह है कि प्रदेश के खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते कई स्थानों पर आपदा जैसे हालात पैदा हो गए हैं। साथ ही भारी बारिश से भूस्खलन व नदी-नाले उफान पर हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने 30 यानि आज और 31 जुलाई को प्रदेश में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है।
भारी बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें: प्रदेश में मानसून सीजन में भारी बारिश से लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। भारी बारिश से भूस्खलन की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे लोगों को आए दिन परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। उत्तराखंड में मौसम विभाग ने दो दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने भारी बारिश को देखते हुए प्रदेश से कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, साथ ही लोगों को सतर्क रहने की अपील की है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून, पौड़ी, टिहरी, चंपावत, नैनीताल, उधमसिंह नगर और हरिद्वार में भारी बारिश हो सकती है।
भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त: मौसम विभाग के इन जिलों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश और गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने का भी अंदेशा जताया है। राज्य के अन्य जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश की बौछारें पड़ सकती हैं। हालांकि, यह सिलसिला अगले दो दिनों तक जारी रहने का अनुमान है। गौर हो कि प्रदेश में बारिश लोगों पर कहर बनकर टूर रही है। प्रदेश में रुक-रुककर हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है, साथ ही कई संपर्क मार्गों पर लगातार मलबा गिर रहा है. जिससे यातायात बाधित हो रहा है।