Monday, November 25, 2024
Latest:
उत्तराखंड

इंतजार खत्म : बिल लाओ इनाम पाओ योजना के लकी ड्राॅ के इनाम आज से मिलेंगे, वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल विजेताओं को इनाम वितरण की करेंगे शुरुआत

देहरादून : बिल लाओ इनाम पाओ योजना के लकी ड्राॅ इनाम पाने के लिए इंतजार खत्म हो गया है। शुक्रवार को वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ऋषिकेश में विजेताओं को इनाम वितरण की शुरुआत करेंगे। लोकसभा चुनाव की आदर्श संहिता लागू होने के कारण दिसंबर, जनवरी और फरवरी माह में लकी ड्राॅ विजेताओं को इनाम वितरण पर रोक लग गई थी। सामान खरीद पर जीएसटी बिल लेने के लिए राज्य कर विभाग ने बिल लाओ इनाम पाओ योजना शुरू की थी। 31 मार्च को योजना की अवधि समाप्त हो चुकी है। इस योजना में सामान खरीद के जीएसटी बिल भेजने पर हर महीने लकी ड्राॅ से 1500 विजेताओं को स्मार्ट फोन, स्मार्ट वॉच और एयर बड्स दिए जाते हैं।

दिसंबर, जनवरी और फरवरी माह में विभाग ने लकी ड्राॅ निकाल लिया था, लेकिन विजेताओं को इनाम नहीं मिले। राज्य कर विभाग के अपर आयुक्त अनिल सिंह ने बताया, ऋषिकेश में विभागीय मंत्री योजना के विजेताओं को इनाम वितरण की शुरुेआत करेंगे। जिसके बाद हर जिलों में विजेताओं को इनाम दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *