उत्तराखंड में जंगली हाथियों का आतंक, जंगल में चारा पत्ती लेने गए बुजुर्ग दंपती को उतारा मौत के घाट, सड़क पर मचाया तांडव
देहरादून : देहरादून जनपद के जोलीग्रांट एयरपोर्ट के निकट क्षेत्र में जंगलात चौकी के नजदीक क्षेत्र में हाथी ने बुजुर्ग दम्पति पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। एसडीआरएफ टीम को सूचना प्राप्त हुई कि जौलीग्रांट जंगलात चौकी के नजदीक हाथी ने एक दंपति पर हमला कर दिया है , जिसमे एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। प्राप्त सूचना के आधार पर वाहिनी मुख्यालय से एसडीआरएफ टीम मुख्य आरक्षी प्रकाशचंद्र तिवारी के नेतृत्व में मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई ।
एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर देखा गया कि उक्त महिला व पुरुष की मृत्यु हो चुकी थी जिनके शवों को स्ट्रेचर द्वारा जंगल से होते हुए मुख्य मार्ग तक लाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
मृतकों का नाम-
1. राजेंद्र पंवार उम्र 70 वर्ष बिजलीजौली
2. सुशीला पंवार उम्र 65 वर्ष बिजलीजौली।