चुनाव में स्टेट कंट्रोल रूम की रहती है अहम भूमिका, पहली बार तैयार किया गया पोल डे मॉनिटरिंग सिस्टम
देहरादून : लोकसभा चुनाव के लिए मतदान की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है उसी क्रम में निर्वाचन आयोग और अलर्ट होता दिखाई दे रहा है। निर्वाचन आयोग की ओर से स्टेट कंट्रोल रूम तैयार किया गया है जहां से प्रदेश की पांचो लोकसभा सीटों से जुड़े तमाम बिंदुओं पर नजर रखी जा रही है। ताकि निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से मतदान की प्रक्रिया को संपन्न कराया जा सके।
लोकसभा चुनाव को संपन्न कराए जाने को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से सचिवालय में राज्य स्तरीय एकीकृत निर्वाचन कंट्रोल रूम तैयार किया गया है। विधानसभा या फिर लोकसभा चुनाव के दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से स्टेट कंट्रोल रूम तैयार किया जाता है। इस कंट्रोल रूम में 1950 प्रकोष्ठ, शिकायत प्रकोष्ठ, आबकारी प्रकोष्ठ, पुलिस प्रकोष्ठ और एमसीसी प्रकोष्ठ बनाया गया।