चारधाम यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा आसान, 8 सितंबर से लागू होगी सुविधा, मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर बढ़ाए जाएंगे पंजीकरण केंद्र
देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हरिद्वार, ऋषिकेश ट्रांजिट कैंप और गुरुद्वारा के अतिरिक्त गौचर, बड़कोट, हीना, पाण्डुकेस्वर, सोनप्रयाग के अतिरिक्त धामों तथा जानकी चट्टी, गंगोत्री, केदारनाथ एवं बदरीनाथ धाम के दर्शन हेतु टोकन वितरण काउंटर में भी श्रद्धालुओं के पंजीकरण सेवा दिनाँक 8 /09/2024 से सुलभ करायी जायेगी। इसके लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं।