punjabउत्तराखंड

पंजाब के मंत्री हरपाल सिंह चीमा बोले- भाजपा के पास अरबों का फंड, सांसद कंगना रनौत का इलाज कराए

चंडीगढ़ : बॉलीवुड अभिनेत्री व हिमाचल के मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत को लेकर पंजाब के लोग गुस्साए हुए हैं। इसकी वजह कंगना की तरफ से किसानों के खिलाफ दिए गए विवादित बयान है। किसानों के विरोध में कंगना के बयान को लेकर पंजाब के राजनीति दल के नेता हमलावर हैं। वहीं, अब पंजाब की आम आदमी पार्टी के कैबिनेट मंत्री हरपाल चीमा ने कंगना को खरी-खरी सुना दी है।

पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा किसानों के विरोध पर बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत की टिप्पणी पर कहा कि कंगना रनौत को इलाज की जरूरत है। चीमा ने कहा कि कंगना के बारे में मेरा सुझाव है कि उनकी पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष को उन्हें किसी अच्छे अस्पताल में भेजना चाहिए, ताकि कंगना को वहां अच्छा इलाज मिल सके। क्योंकि कंगना कभी देश के किसानों के खिलाफ, तो कभी एक वर्ग विशेष के खिलाफ बोलकर देश का आपसी भाईचारा खराब कर रही हैं। उन्हें तुरंत किसी अच्छे अस्पताल में इलाज कराना चाहिए।

चीमा यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि कंगना पर भाजपा को लगाम लगानी चाहिए। क्योंकि वह कभी भी किसी भी तरह का बयान दे देती है। इसलिए उन्हें इलाज की सख्त जरूरत है। देश को पता है कंगना को दिमागी इलाज की जरूरत है। उनपर मेंटल प्रेशर पड़ा है। उनके इलाज में जितना भी खर्च आएगा वह भाजपा उठाएगी। क्योंकि भाजपा के पास अरबों रुपये का फंड पड़ा है। वहीं देश के स्पीकर भी उनके इलाज का खर्च उठा सकते हैं। वहीं, भाजपा ने कंगना रनौत को लेकर किनारा कर लिया है। भाजपा का कहना है कि कंगना ने जो बयान दिया है उससे पार्टी को कोई लेना-देना नहीं है। क्योंकि कंगना का वह निजी बयान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *