देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री धामी ने किया स्वागत, हर्षिल में उमड़ा जनसैलाब
देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिन के दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पाहुंच कर प्रधानमंत्री का स्वागत किया। यहां से वह मुखबा जाएंगे और मां गंगा की पूजा-अर्चना करेंगे, इस दौरान वह हर्षिल में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे और मुखबा पहुंचकर मां गंगा की पूजा-अर्चना करेंगे, उनके स्वागत के लिए हर्षिल-मुखबा क्षेत्र सज-संवर कर पूरी तरह से तैयार है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आग्रह पर शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी हर्षिल-मुखबा क्षेत्र के दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए उत्तरकाशी जिले के इस सीमावर्ती क्षेत्र में गजब का उत्साह और उल्लास देखा जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर्षिल के लिए रवाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर्षिल के लिए रवाना हो गए हैं। पूजा-अर्चना के बाद वह यहां जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसके लिए यहां पहले से ही लोगों को भीड़ पहुंच गई है।
हर्षिल में जुटी लोगों की भीड़
हर्षिल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जनसभा से पहले बड़ी संख्या में लोग जुटे हैं।