Monday, November 25, 2024
Latest:
उत्तराखंड

होली के दिन गश्त पर रहेगी पुलिस, हुड़दंग करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

देहरादून : होली के दिन हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दिनभर पुलिसकर्मी गश्त पर रहेंगे। नदी-नालों के किनारे भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। बार्डर पर भी विशेष निगरानी रखी जाएगी।

इस बार लोकसभा चुनाव के बीच होली का त्योहार मनाया जा रहा है। पुलिस चुनाव और होली को देखते पूरी सतर्कता बरत रही है। शहर में शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। सीओ विकासनगर भास्कर शाह ने बताया कि होली पर सौहार्द बिगाड़ने वालों को बक्शा नहीं जाएगा। ऑफिस स्टाॅफ की ड्यूटी फील्ड में लगाई गई है। जहां-जहां होलिका दहन होना है, वहां पुलिसकर्मियों की ड्यूटी रहेगी। असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि कुल्हाल, डाकपत्थर, दर्रारेट लालढांग, मीनस, त्यूणी स्थित अंतरराज्यीय बार्डर पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है। सभी थाना और चौकी प्रभारियों को लगातार गश्त पर रहने को कहा गया है। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *