उत्तराखंडराष्ट्रीयस्वास्थ्य

Big Breaking: पीएम मोदी की सौगात : प्रधानमंत्री मोदी ने स्वास्थ्य परियोजनाओं के लिए उत्तराखंड को दी 37.13 करोड़ की सौगात मुख्यमंत्री धामी ने जताया आभार 

उत्तराखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के राजकोट में अपने दौरे के दौरान देशभर में ₹11,391.79 करोड़ की स्वास्थ्य परियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण/शिलान्यास किया। इनमें राजकोट सहित देश के 05 राज्यों को मिले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स शामिल हैं। इसके साथ ही उन्होंने देश के अन्य राज्यों में लगभग 200 स्वास्थ्य परियोजनाओं का भी शिलान्यास/लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उत्तराखण्ड राज्य में ₹ 37.13 करोड़ लागत की स्वास्थ्य परियोजनाएं का भी राजकोट से वर्चुअल शिलान्यास/लोकार्पण किया गया। इनमें खाद्य सुरक्षा अवसंरचना की 02 इकाइयां, प्रधानमंत्री आयुष्मान हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर की 06 इकाइयां और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की दो परियोजनाएं शामिल हैं।

प्रधानमंत्री द्वारा राजकोट से वर्चुअल माध्यम से उत्तराखण्ड के 08 परियोजनाओं प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत जनपद उत्तरकाशी के पुरोला, नैनीताल के भवाली, रुद्रप्रयाग के जखोली, बागेश्वर के कपकोट, चंपावत के बाराकोट में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट का लोकार्पण किया गया।एन.एच.एम के अंतर्गत शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरिद्वार का लोकार्पण किया गया। PM-ABHIM के अंतर्गत जिला चिकित्सालय रुद्रपुर में क्रिटिकल केयर ब्लॉक एवं एन.एच.एम. के अंतर्गत उप जिला चिकित्सालय श्रीनगर में चिकित्साधिकारियों हेतु ट्रांजिट हॉस्टल निर्माण का शिलान्यास किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *