उत्तराखंडराजनीति

भाजपा के 15 वर्षों के कुशासन से त्रस्त जनता इस बार बदलाव के लिए पूरी तरह से तैयार: कांग्रेस मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल

देहरादून: कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी विरेंद्र पोखरियाल ने शुक्रवार को अपने प्रचार अभियान के दौरान शहर को स्वच्छ, सुंदर और भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का संकल्प जताया। उन्होंने पिछले 15 साल नगर निगम में भाजपा के बोर्ड और मेयर को लेकर भी निशाना साधा और कहा कि जो भी भ्रष्टाचार और घपले हुए हैं, वह सब उजागर किए जाएंगे।

डीएल रोड, करनपुर, नालापानी, तरला आमवाला, बकरालवाला, एलआईसी बिल्डिंग चकराता रोड, पनास वैली, इंदिरा कॉलोनी, एमकेपी वार्ड, रेसकोर्स, आरकेडिया ग्रांट इलाकों में वीरेंद्र पोखरियाल ने पदयात्राएं कर जनसंपर्क किया। उन्होंने मोहल्ला स्वच्छता समिति में हुई धांधली का मुद्दा उठाया और कहा गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि 16सौ करोड़ रुपये में खर्च हो चुके हैं और लोग पूछ रहे हैं स्मार्ट सिटी है कहां आखिर। इसका जवाब भी चुनाव में जनता पूछ रही है। नालापानी, तरला आमवाला, डीएल रोड इलाके के मलिन बस्तियों में भी पोखरियाल ने पदयात्रा की।

इस दौरान उन्होंने लोगों को भरोसा दिया कि बस्तियों को बसाने का काम कांग्रेस ने किया। उनको बचाने की लड़ाई भी कांग्रेस लड़ रही है और बस्तियों को बचाने का काम भी कांग्रेस ही करेगी। उनके साथ पदयात्राओं में पूर्व विधायक राजकुमार, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, निवर्ततमान नेता प्रतिपक्ष डॉ.विजेंद्र सिंह, पूजा चौहान, सुमन, हरी प्रसाद शर्मा, बीरेन्द्र बिष्ट, प्रवक्ता सुनीता प्रकाश, अभिनव थापर, कुलदीप कोहली, मालती देवी, मोहन काला, अशोक कुमार अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *