पुलिस की लापरवाही से नाखुश निवर्तमान पार्षद सतीश कश्यप, कहा अगर दिव्या गौर को एक हफ्ते में नहीं ढूंढा गया तो SSP कार्यालय का किया जायेगा घेराव
देहरादून : ब्रह्मपुरी में किराए पर रहने वाले बृजेश वर्मा पुत्र रणजीत वर्मा अपनी पत्नी सोनम वर्मा को छोड़कर पड़ोस में रहने वाली दिव्या गौर पुत्री राजेश गौर को दिनांक 9-9-2024 को पहले फुसलाकर भगाकर ले गया है। इसके पश्चात लड़की के पिता राजेश कुमार द्वारा बाजार पुलिस चौकी पटेल नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
लेकिन पटेल नगर पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज करने के पश्चात इतिश्री कर ली गई एक महीने से ज्यादा समय हो जाने पर भी लड़की को ढूंढने का प्रयास नाम मात्र किया गया। दिव्या की माँ का रो-रो कर बुरा हाल है कि उनकी पुत्री को शादीशुदा यह युवक अपनी पत्नी को छोड़कर उनकी बेटी को भगा ले गया लगातार पिछले एक महीने से मां-बाप पुलिस चौकी के चक्कर काट – काट कर थक गए, लेकिन पुलिस ने कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए कहीं भी लड़की को ढूंढने की जहमत नहीं उठाई लगातार लड़की के माता-पिता द्वारा जो भी जानकारी उनको मिलती रही बृजेश वर्मा के परिवार जनों की उनके गांव वालों की वह पुलिस को लगातार देते आ रहे हैं। लेकिन अभी तक भी लड़की का कोई सुराग न लगने के कारण परिवार हताश है और पुलिस प्रशासन के रवैये से नाराज है।
परिजनों एव मोहल्ले वासियों द्वारा भाजपा के क्षेत्रीय निवर्तमान पार्षद सतीश कश्यप को इसकी जानकारी दी गई और पुलिस की तरफ से बरती जा रही लापरवाही को देखते हुए अपना रोष प्रकट किया पार्षद सतीश कश्यप द्वारा चौकी इंचार्ज से वार्ता करने के पश्चात परिजन और मोहल्ले वासियों को आश्वश्त किया कि अगर दिव्या गौर को एक हफ्ते में नहीं ढूंढा गया ब्रह्मपुरी वासियों के साथ SSP कार्यालय का घेराव किया जायेगा पुलिस के द्वारा की जा रही लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।