रक्षाबंधन के अवसर पर बीजेपी महिला मोर्चा की वर्कर्स ने मुख्यमंत्री धामी को बांधी राखी,मुख्यमंत्री ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम में महिलाओं को बांटे चेक
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ‘मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना’ और ‘मुख्यमंत्री महिला स्वयं सहायता समूह सशक्तिकरण योजना’ के अंतर्गत राज्य स्तरीय कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान सीएम धामी लाभार्थी महिलाओं को चेक भी सौंपा. वहीं, बीजेपी महिला मोर्चा की वर्कर्स ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को राखी बांधी.
मल्टीनेशनल कंपनियों के उत्पादों को भी पीछे छोड़ रहे महिलाओं के उत्पाद: सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश की हर जिले की महिलाओं में इतना कौशल है कि आज उनके बनाए उत्पाद मल्टीनेशनल कंपनियों के उत्पादों को भी पीछे छोड़ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा. ऐसे में उन्हें पूरा विश्वास है कि इस लक्ष्य को पूरा करने में मातृशक्ति का सर्वाधिक योगदान होगा.
‘लखपति दीदी योजना’ से महिलाएं हो रही सशक्त: उन्होंने आगे कहा कि महिला सशक्तिकरण केवल अधिकार देने तक सीमित नहीं है, यह महिलाओं के भीतर छुपी हुई प्रतिभा और क्षमता को पहचानने का प्रयास है. उत्तराखंड की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए ‘लखपति दीदी योजना’ की शुरुआत की गई. खुशी की बात ये है कि आज हम तय लक्ष्य से भी आगे बढ़ रहे हैं.
‘हाउस ऑफ हिमालय’ से दुनियाभर में पहुंचेंगे उत्पाद: सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड की महिलाओं की ओर से बनाए जाने वाले उत्पादों को एक केंद्र मिले, इसके लिए पिछले दिनों प्रधानमंत्री मोदी ने ‘हाउस ऑफ हिमालय’ का उद्घाटन किया था. अब हमारे प्रदेश की महिलाओं के बनाए उत्पादन दुनियाभर के के कोने-कोने में जाएंगे.