टिहरी में भूस्खलन से तबाही, मुख्यमंत्री धामी ने प्रभावितों को राहत पहुंचाने के दिए निर्देश
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि जनपद टिहरी गढ़वाल के भिलंगना विकास खण्ड के बालगंगा क्षेत्र में रात को भारी बारिश और भूस्खलन से तोली गांव में एक मकान में मलवे से दो महिलाएं दबने की सूचना प्राप्त हुई थी। एसडीआरएफ, पुलिस, राजस्व, स्वास्थ्य विभाग की टीमें तत्काल मौके के लिए रवाना हुई तथा खोज एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। मकान के उपर सीसी मार्ग का मलवा आने से क्षतिग्रस्त हुआ। एक अति संवेदनशील श्रीमती पूर्णिमा देवी के घर के समान को शिफ्ट किया गया है।
अगले 24 घंटे संभल कर रहें
मौसम विभाग ने एक बार फिर से राज्य में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे उत्तराखंड में बारिश के लिहाज से भारी रहेंगे। मौसम विभाग ने 28 जुलाई के लिए अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि अगले 24 घंटे प्रदेश के 6 जिलों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के 6 जिलों देहरादून, चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी के साथ ही कुमाऊं मंडल के बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश की संभावना है, ऐसे में इन जिलों के लोगों को खास सावधानी बरतने की जरुरत है। वहीं इन जिलों में यात्रा कर रहे लोग भी बहुत जरुरी न हो तो अपनी यात्रा टाल दें औऱ सुरक्षित रहें।