कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने किए इस मंदिर के दर्शन, धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के दिए निर्देश
अल्मोड़ा: जिले के गुरेड स्थित कपिलेश्वर महादेव मंदिर को पर्यटन धार्मिक स्थल के रूप में विकसित करने के निर्देश कुमाऊं कमिश्नर द्वारा दिए गए हैं। बता दे कि कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने गुरेड स्थित कपिलेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन करते हुए पूजा अर्चना की और क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी डॉक्टर सीएस चौहान को मंदिर को संरक्षित करने तथा धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान उनका कहना था कि मंदिर सांस्कृतिक धरोहर को संजोने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को आगे आना होगा।
उन्होंने मंदिर परिसर का भ्रमण किया और मंदिर के इतिहास तथा विशेषताओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान एसडीएम जैंती एनएस नगण्याल,जिला पर्यटन अधिकारी अमित लोहनी समेत आदि लोग मौजूद रहे।