न्यू इयर डेस्टीनेशन‘ के रूप में खासी ख्याति बटोर रहे देवभूमि उत्तराखण्ड के केदारकांठा, हर्षिल, दयारा,पर्यटकों से हुआ गुलजार
देहरादून: ‘न्यू इयर डेस्टीनेशन‘ के रूप में खासी ख्याति बटोर रहे देवभूमि उत्तराखण्ड में केदारकांठा, हर्षिल, दयारा जैसे मनोरम स्थल इन दिनों देश के विभिन्न हिस्सों से पहुंचने वाले पर्यटकों से गुलजार हैं। आज भी हर्षिल, दयारा एवं सांकरी क्षेत्र में 3 हजार से अधिक पर्यटकों का आगमन हुआ। जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर लगभग 5 हजार से अधिक पर्यटकों के प्रवास की सूचना है।
उत्तराखण्ड पुलिस व प्रशासन के द्वारा भी नव वर्ष पर पर्यटकों की बढ़ती आवाजाही को देखते हुए सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए हैं। पर्यटकों की भीड़-भाड़ वाले केदारकांठा, हर्षिल, दयारा क्षेत्र में एसडीआरएफ, पुलिस, आपदा प्रबंधन के त्वरित कार्रवाई दस्ते के जवानों की टीमें भेजी गई हैं। सेटेलाइट फोन, वाकी-टॉकी, स्नोचेन, सर्चलाईट सहित अन्य आवश्यक साजो-सामान से लैस इन टीमों को हिमाच्छादित इलाकों में पर्यटकों की आवाजाही एवं अन्य व्यवस्थाओं की निगरानी करने को कहा गया है। सड़कों को सुचारू बनाए रखने के लिए भी संवेदनशील जगहों पर आवश्यक मशीनरी तैनात है।