काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी का हुआ शुभारंभ, मुख्यमंत्री योगी ने स्वतंत्रता सेनानियों को किया नमन ,कहा राष्ट्र प्रथम की भावना से भारत बनेगा दुनिया की सबसे बड़ी ताकत
लखनऊ : वर्तमान और भावी पीढ़ी को काकोरी व स्वतंत्रता सेनानियों की शौर्यगाथा से परिचित कराने के लिए प्रदेश सरकार काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ पर आज से काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव का आयोजन कर रही है। महोत्सव के शुभारंभ के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काकोरी पहुंच और आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काकोरी ट्रेन एक्शन के शताब्दी वर्ष महोत्सव व वीरों को नमन कार्यक्रम में यह आह्वान किया। उन्होंने काकोरी ट्रेन एक्शन के क्रांतिकारियों व कारगिल युद्ध के बलिदानियों के पारिवारीजन को सम्मानित किया। काकोरी शहीद स्मारक स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें आजादी अचानक नहीं मिली। इसके लिए अलग-अलग कालखंडों में संघर्ष किया गया था। स्वतंत्रता आंदोलन का केंद्र बिंदु वैसे तो पूरा भारत था, लेकिन देश की आध्यात्मिक-सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक उत्तर प्रदेश प्रथम स्वतंत्रता समर को लीड कर रहा था।