Saturday, November 23, 2024
Latest:
उत्तराखंड

हेलीकॉप्टर हादसे में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत

ईरान /देहरादून:  ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर हादसे में मौत के बाद सीएनएन के मिलिट्री एनालिस्ट ने आशंका जताई है कि दुर्घटना के पीछे गड़बड़ मौसम असल वजह हो सकता है. उनके मुताबिक, “हो सकता है कि इंजन फेल हो गया हो. ऐसे में ढेर सारी चीजें होने की आशंका है.” उन्होंने इसके अलावा मेंटेनेंस को लेकर बताया कि यह भी हो सकता है कि मेंटेनेंस की वजह से यह हादसा हुआ है. अब देखना होगा कि क्या उस हेलीकॉप्टर का सही से रख-रखाव हुआ था या नहीं.

ईरान में होगी अब उथल-पुथल? राष्ट्रपति की मौत के बाद कब होंगे चुनाव

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी (63) की मौत हो गई है. पूर्वी अजरबैजान प्रांत के पहाड़ी इलाके में हुए हेलीकॉप्टर हादसे के दौरान उनके साथ विदेश मंत्री और सात अन्य लोगों के मारे जाने की भी पुष्टि हुई. यह जानकारी सोमवार (20 मई, 2024) सुबह ईरानी मीडिया (‘प्रेस टीवी’, ‘तसनीम’ और ‘मेहर न्यूज’) के हवाले से न्यूज एजेंसी ‘सीएनएन’ ने दी. समाचार एजेंसी ‘रॉयटर्स’ को इस बार में नाम न बताने की शर्त पर एक वरिष्ठ अफसर ने बताया, “ईरान के राष्ट्रपति, विदेश मंत्री और हेलीकॉप्टर में सवार सभी यात्री क्रैश में मारे गए हैं.”

‘दि एटलांटिक’ में कंट्रीब्यूटर अरश अजीजी के अनुसार, ईरानी राष्ट्रपति के चॉपर हादसे में मारे जाने के बाद अब ईरान को बड़े ‘उतार-चढ़ाव वाले दौर’ का सामना करना होगा. इस्लामिक गणराज्य के विभिन्न धड़ों में अब सत्ता संघर्ष भी बढ़ेगा. अरश अजीजी आगे बोले, “50 दिनों के भीतर ईरान में चुनाव होंगे. ऐसे में मुझे नहीं लगता है कि वहां पर कोई बड़ा चौंकाने वाला घटनाक्रम देखने को मिलेगा. हां, फिर से बड़े प्रदर्शन जरूर देखने को मिल सकते हैं.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *