उत्तराखंड आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिला सूचना अधिकारी ने पत्रकारों के लिए किया कार्यशाला का आयोजन
देहरादून : उत्तराखंड प्रदेश में जल्द ही लोकसभा के चुनाव आने वाले हैं जिसको लेकर अभी से ही पार्टियों के साथ-साथ शासन प्रशासन भी तैयारी में जुट चुका है। उसी कड़ी में राजधानी देहरादून के जिला सूचना अधिकारी ने सभी पत्रकारों की एक कार्यशाला का आयोजन किया गया और इस कार्यशाला में जिला सूचना अधिकारी के द्वारा बताया गया कि किस तरीके से सभी मीडिया कर्मियों को बूतो पर कार्य करना है और किस तरीके से अपने चैनलों में या फिर अपने अखबारों में खबरों का प्रसारण करना है।
इसके साथ ही सूचना अधिकारी ने मीडिया कर्मियों को यह भी बताया कि फेक न्यूज़ की मॉनिटरिंग कैसे की जाएगी और किस तरीके से उनको अपने खबरों को प्रसारित करना है इसके साथ उन्होंने बताया कि खबरों को मॉनिटरिंग करने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है जो की सभी खबरों पर नजर रखेगी और निर्वाचन आयोग को इसकी रिपोर्ट सौंपेगा।