अल्मोड़ा के बिन्सर में भीषण हादसा, जंगल की आग की चपेट में आने से चार वनकर्मियों की मौत,चार लोग गंभीर रूप से घायल,मुख्यमंत्री धामी ने जताया गहरा दुःख
अल्मोड़ा: बिन्सर वन्यजीव विहार में जंगल की आग की चपेट में आने से चार वनकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य बुरी तरह झुलस गए हैं। चारों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बिन्सर वन्यजीव विहार में आग बुझाने गए थे बोलेरो सवार सभी 8 कर्मचारी
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसा वीरवार अपराह्न 3:30 बजे के करीब बिन्सर वन्यजीव विहार में हुआ। बताया गया कि जंगल में आग लगने की सूचना मिलने पर बोलेरो वाहन में सवार होकर 8 वनकर्मी मौके की ओर रवाना हुए। ज्यों ही वे वनाग्नि क्षेत्र में पहुंचे, आग की लपटों ने वाहन समेत उन्हें घेर लिया। कर्मचारी बोलेरो से बाहर भागे, लेकिन आग की चपेट में आ गए। 4 वनकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 4 अन्य वनकर्मी आग से बुरी तरह झुलस गए। मौके पर पहुंचे अन्य वनकर्मियो ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
मुख्यमंत्री ने जताया दुःख, सभी घायलों को एयरलिफ्ट करके हायर सेंटर पहुंचाने के निर्देश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर गहरा दुःख प्रकट किया है। उन्होंने इस घटना में झुलसे चारों वनकर्मियों को तत्काल एयरलिफ्ट करके हल्द्वानी बेस अस्पताल ले जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को कहा है कि आवश्यकता होने पर हल्द्वानी से एम्स ऋषिकेश एयरलिफ्ट किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह घटना बेहद हृदयविदारक है और दुःख की इस घड़ी में पूरी उत्तराखंड सरकार वनकर्मियों के परिजनों के साथ खड़ी है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 10- 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री के विशेष सचिव पराग मधुकर धकाते ने बताया कि घटना पर शासन पूरी नजर रखे हुए है। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार घायल कर्मियों को एयरलिफ्ट कर हल्द्वानी अस्पताल लाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मृतकों का आज ही पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है ।