नैनीताल से भवाली और भीमताल में लगा भयंकर जाम, भीषण गर्मी में फंसे पर्यटक, सड़कों पर रेंगती दिखी गाड़ियां
नैनीताल : कैंची मेला संपन्न होने के बाद रविवार को सैलानियों की आवाजाही बढ़ने से नैनीताल से भीमताल तक जाम की समस्या बनी रही। रविवार की सुबह से शाम तक सैलानियों और यात्रियों को घंटों जाम का सामना करना पड़ा। भवाली से गेठिया मार्ग, नैनीताल, कैंची मार्ग, भीमताल मार्ग पर सुबह से शाम तक यही स्थिति बनी रही।
भवाली-नैनीताल रोड पर मस्जिद चौराहे के पास जाम लगने से सैलानियों और यात्रियों को तीन से चार किमी सफर तय करने में दो घंटे लग गए। पुलिस की ओर से बिना होटल में बुकिंग करके नैनीताल जाने वाले सैलानियों के वाहनों को नैनीताल नहीं जाने दिया। वाहनों के साथ नैनीताल नहीं जाने दिए जाने से सैलानी धूप में परेशान नजर आए। साथ ही शटल सेवा नहीं मिल पाने से सैलानियों को घंटों धूप में खड़े होने को मजबूर होना पड़ा। हालात ये हो गए कि भवाली सीओ सुमित पांडे को मैदान में उतरना पड़ा। उन्होंने पुलिस कर्मियों के साथ वाहनों को नैनी बैंड होते हुए भीमताल की ओर भेजकर जाम खुलवाया और यातायात सुचारू कराया।