Haryana Assembly Election: सिरसा में गोपाल कांडा को भाजपा का समर्थन,बोले- संगठन का आदेश, कांग्रेस को हराएंगे, पार्टी प्रत्याशी ने नामांकन लिया वापस
हरयाणा: सिरसा में एक बड़े राजनीतिक घटनाक्रम के बीच भाजपा ने पूर्व मंत्री गोपाल कांडा को समर्थन दे दिया है। इसके बाद भाजपा के प्रत्याशी रोहताश जांगड़ा ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। सोमवार सुबह से ही इसकी सुगबुगाहट चल रही थी। गुप्त रूप से भाजपा की मीटिंग भी चल रही थी। मीटिंग के बाद रोहताश जांगड़ा जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में पहुंचे और अपना नामांकन वापस ले लिया। अब प्रदेश में भाजपा के 89 प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे।
रोहताश जांगड़ा ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि हाईकमान के आदेशों पर उन्होंने नामांकन वापस लिया है। समर्थन किस नेता को देंगे, फिलहाल जांगड़ा इस सवाल को टाल गए हैं। हालांकि माना जा रहा है कि रोहताश जांगड़ा का समर्थन हलोपा के प्रत्याशी गोपाल कांडा को ही जाएगा, क्योंकि हलोपा पार्टी प्रदेश में भाजपा का घटक दल है।