उत्तराखंड में 1222 पदों पर अतिथि शिक्षकों को मिलेगी तैनाती, शिक्षा मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश
देहरादून : प्रदेश में 1,222 अतिथि शिक्षकों को तैनाती मिलेगी। प्रतीक्षा सूची से इनकी तैनाती की जाएगी। शिक्षा मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने विभागीय अधिकारियों को इसके निर्देश दिए हैं। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, राज्य में अतिथि शिक्षकों के पूर्व से 5,034 पद मंजूर हैं। इसमें से 4,283 सहायक अध्यापक एलटी और प्रवक्ता पदों पर अतिथि शिक्षक तैनात थे, लेकिन वर्तमान में कई अतिथि शिक्षक पद छोड़ चुके हैं। विभाग की ओर से 751 पदों पर इनकी तैनाती की जानी थी, इसमें से मात्र 172 अभ्यर्थी काउंसलिंग के लिए पहुंचे।
हालांकि, अभी अल्मोड़ा, देहरादून और उत्तरकाशी में काउंसलिंग नहीं हुई है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक, विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को दूर किया जा सके, इसके लिए विभागीय मंत्री ने सहायक अध्यापक और प्रवक्ता के 1222 पदों पर अतिथि शिक्षकों की तैनाती के निर्देश दिए हैं। अतिथि शिक्षकों को दुर्गम और अति दुर्गम विद्यालयों में तैनाती दी जाएगी। विभाग में इनके पूर्व से 5034 पद स्वीकृत हैं।