Thursday, April 24, 2025
उत्तराखंड

मुख्यमंत्री धामी की घोषणा के दो घंटे के भीतर शासनादेश जारी, जैतपुर-धनौरी मार्ग के सुदृढ़ीकरण का आदेश जारी

काशीपुर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काशीपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान एक बार फिर अपनी संवेदनशीलता और त्वरित निर्णय क्षमता का परिचय दिया। मुख्यमंत्री ने जनपद उधमसिंह नगर के बाजपुर विधानसभा क्षेत्र में जैतपुर-धनौरी मार्ग के सुदृढ़ीकरण की घोषणा की और दो घंटे के भीतर शासनादेश जारी करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री की घोषणा के महज दो घंटे के भीतर शासन द्वारा आदेश निर्गत कर यह स्पष्ट कर दिया गया कि राज्य सरकार केवल घोषणाएं ही नहीं करती, बल्कि उन पर तत्परता से अमल भी करती है। राज्य योजना के अंतर्गत जैतपुर-धनौरी मार्ग (किमी 1 से 9) के डी.बी.एम. एवं बी.सी. कार्यों द्वारा सुधारीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए ₹1013.95 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *