आबकारी आयुक्त एच सी सेमवाल की महनत लाई रंग ,अवैध शराब की तस्करी करते हुए 4 पेटी इंपोर्टेड विदेशी शराब हुई बारामत
देहरादून: आबकारी आयुक्त एच सी सेमवाल द्वारा अवैध शराब की तस्करी शून्य करने के निर्देशों के अनुरूप दिनांक 1 फ़रवरी 2024 की देर शाम आबकारी निरीक्षक प्रेणा बिष्ट के नेतृत्व में जनपदीय प्रवर्तन दल देहरादून द्वारा नंदा की चौकी के समीप काले रंग की संदिग्ध HR-21-L-0786 महिंद्रा थार से तस्करी करते हुए 4 पेटी इंपोर्टेड विदेशी शराब जिसने ज़मसान जे एंड बी ब्रांड की पेटियो की बारामत हुई है ,
तथा एक अभियुक्त रोहिन सिंह निवासी देहरादून को मौक़े से गिरफ़्तार किया गया जबकि एक अभियुक्त गार्वित उर्फ़ विक्रांत तलाशी के दौरान मौक़े से फ़रार हो गया उक्त प्रकरण में दोनों अभियुक्तों के विरोध आप क़ारी अधिनियम धारा 60/70 ए ke अंतर्गत मुक़दमा पंजीकृत किया गया है जनपदीय प्रवतर्ण टीम के अब आपक़ारी निरीक्षक उमराव राठौर , अर्जुन सिंह , आशीष प्रकाश , दीपा, प्रदीप गोविंद , राकेश , अंकित उपस्थित रहे