उत्तराखंड

अल्मोड़ा में भारी बारिश के बाद बने आपदा जैसे हालात, कई घरों में घुसा गंदा पानी व मलबा,मकानों से भागे लोग

अल्मोड़ा : अल्मोड़ा जिले में हुई भारी बारिश रानीधारा के लोगों के लिए आफत बनकर बरसी। तेज बारिश के बाद यहां आपदा जैसे हालात पैदा हो गए। सड़क से बहकर आया मलबा और गंदा पानी कई घरों में घुस गया। इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ी। गंदा पानी घर में घुसते ही लोग घरों से बाहर निकल आए।

लोगों ने कहा कि वे राहत के लिए डीएम, विधायक और पूर्व विधायक को फोन करते रहे, लेकिन उनके फोन बंद रहे। ऐसे में लोगों में खासा आक्रोश है। उन्होंने कहा कि पूर्व में रानीधारा सड़क में सीवर लाइन का निर्माण कार्य कराया गया था, इससे सड़क और नालियां क्षतिग्रस्त हैं। लंबे समय बाद भी सुधारीकरण न होने से बारिश में सड़क का मलबा घरों में घुस गया। ऐसे में लोग डरे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *