धामी कैबिनेट की बैठक समाप्त, इन 11 प्रस्तावों पर लगी मुहर
देहरादून : कैबिनेट बैठक समाप्त
सचिव मुख्यमंत्री शैलेश बगोली ने की कैबिनेट ब्रीफ
कैबिनेट ने 11 प्रस्तावों पर लगायी मोहर
वित्त विभाग में उत्तराखंड अधिप्राप्ति नियमावली 2017 में परिवर्तन पर कैबिनेट ने दी मंज़ूरी
राज्य में विभिन्न विभागों द्वारा अब तक स्थानीय निवासियों को 5 करोड़ तक के टेंडर दिए जाए थे इसको बढ़ाकर 10 करोड़ किया गया
हर श्रेणी में ठेकेदारों की सीमा बढ़ाने के लिए कैबिनेट ने दी मंज़ूरी
औद्योगिक विकास विभाग
4 श्रेणी में किया विभाजित की गयी उत्तरखंड की इंडस्ट्री
लार्ज 50 -200 करोड़
गृह विभाग
उत्तराखंड विश और क़ब्ज़ा नियमावली में
मैथाइल अल्कोहल को विश के रूप में किया गया अनुमोदन
नियोजन विभाग उत्तराखंड सेवा क्षेत्र नीति के तहत क्षेत्र को किया जाएगा टारगेट
उत्तराखंड योगा नीति 2025 को मंत्रिमंडल ने दी मंज़ूरी कम से कम पाँच नये योग हब किए जाएंगे स्थापित मिलेगी बम्पर सब्सिडी
अटल आयुष्मान योजना और राज्य स्वास्थ्य योजना के लिए सरकार द्वारा 75 करोड़ का विभाग को दिया जाएगा लोन
देहरादून और हल्द्वानी में दो मुख्य जिला अस्पतालों में मरीज़ों के लिए सस्ते रहने और खाने की व्यवस्था की जाएगी इसके लिए ज़मीन भी उपलब्ध करवाएगी सरकार