उत्तराखंड

त्रिवेणीघाट पर गंगा स्नान के दौरान तेज बहाव में बहा दिल्ली का युवक, जवानों ने सीपीआर देकर बचाई जान

ऋषिकेश : त्रिवेणीघाट पर गंगा स्नान के दौरान दिल्ली का एक युवक तेज बहाव में आकर बह गया। जिसे मौके पर तैनात जल पुलिस और आपदा दल के जवानों ने करीब 500 मीटर आगे गंगा से रेस्क्यू किया। बेहोशी की हालत में पहुंचे युवक की रेस्क्यू दल ने सीपीआर देकर जान बचाई। शुक्रवार को दोपहर करीब तीन बजे त्रिवेणीघाट पर गंगा स्नान के दौरान दिल्ली का एक पर्यटक नदी के तेज बहाव की चपेट में आकर बहने लगा। पर्यटक को गंगा में बहता देख आसपास के लोगों में चीख-पुकार मच गई। जिस पर त्रिवेणीघाट स्थित जल पुलिस चौकी में तैनात रेस्क्यू टीम के जवान हरकत में आए और युवक को गंगा की लहरों से निकालने के लिए नदी में छलांग लगा दी।

रोप उपकरणों की मदद से बाहर निकाला

युवक गंगा की तेज लहरों के कारण आगे निकल गया और गंगा की मुख्य धारा में बहने लगा। इस दौरान अन्य जवानों ने आस्थापथ पर दौड़ लगाते हुए गंगा में बहते युवक का पीछा किया। रेस्क्यू टीम के जवानों ने गंगा में बहते युवक को 72 सीढ़ी के पास पकड़ा और रोप उपकरणों की मदद से बाहर निकाला। करीब 500 मीटर तक गंगा में बहने के कारण युवक बेहोशी की अवस्था में पहुंच गया। जिस पर रेस्क्यू टीम के जवानों ने युवक को सीपीआर दिया। करीब पांच बाद युवक होश में आया। रेस्क्यू टीम के गोताखोर कांस्टेबल विनोद सेमवाल ने बताया कि युवक की पहचान जगदीश (25) पुत्र मुकेश उमरा निवासी दिल्ली के रूप में की गई है।

युवक कुछ भी बता पाने में असमर्थ था। उसे त्रिवेणीघाट चौकी ले जाया गया। जहां से 108 के माध्यम से युवक को एसपीएस राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। रेस्क्यू टीम में नवीन उनियाल, हरीश कोठारी, सत्यवीर शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *