कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी वीरेन्द्र पोखरियाल ने किया चुनाव प्रचार, चुनावी कार्यालयों का किया उद्घाटन
देहरादून : देहरादून नगर निगम में कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी विरेन्द्र पोखरियाल ने नगर निगम के वार्ड नं0 43 गांधीग्राम, वार्ड नं. 44 पटेलनगर एवं वार्ड नं. 45 संजय कालोनी से शुरुआत की। इसके साथ ही अन्य क्षेत्रों में तय कार्यक्रमों में अपने चुनाव प्रचार अभियान के तहत पद यात्रा एवं डोर-टू-डोर जनसम्पर्क किया। इस अवसर पर विरेन्द्र पोखरियाल के साथ पार्षद प्रत्याशी शीला धीमान, अंजू भारती एवं नेहा शर्मा उपस्थित रहीं।
प्रचार के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी विरेन्द्र पोखरियाल ने कहा कि भाजपा के शासन में मंहगाई अपने चरम पर है तथा आम आदमी का जीना दूभर हो चुका है। नगर निगम के पिछले भाजपा के कार्यकाल में देहरादून महानगर की सभी व्यवस्थायें पूर्ण रूप से ध्वस्त दिखी हैं। आम जनता स्मार्ट सिटी के नाम पर आधे-अधूरे कार्यों के कारण नगरीय व्यवस्थायें पूर्ण रूप से चौपट हो चुकी हैं। उन्होंने जनता से कांग्रेस प्रत्याशियों को भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील करते हुए कांग्रेस पार्टी के विकास के रोडमैप को आम जनता के सामने रख और कांग्रेस पार्टी की ओर से जन समस्यास्याओं के त्वरित निवारण का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का मेयर एवं पार्षद का बोर्ड बनने पर जनता की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान कर देहरादून महानगर को सही मायनों में स्मार्ट सिटी बनाया जायेगा।
कांग्रेस प्रत्याशी विरेन्द्र पोखरियाल ने यह भी कहा कि भाजपा ने अतिक्रमण विरोधी अभियान में गरीब व बस्ती वासियों को उजाड़ने का काम किया कांग्रेस पार्टी के दबाव के बाद भाजपा सरकार ने विधानसभा में अध्यादेश की बात कर बस्तीवासियों को बरगलाने का काम किया। यदि भाजपा सरकार को गरीब व मलिन बस्तियों की जरा सी भी चिन्ता होती तो वे कांग्रेस सरकार के समय में जारी गजट के अनुरूप बस्तियों के नियमितीकरण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाती परन्तु भाजपा सिर्फ वोट की राजनीति करना जानती है गरीब जनता की उसे जरा भी चिन्ता नहीं है। प्रचार के दौरान उमडी भारी भीड में आई जनता ने भरोसा दिलाया कि कांग्रेस प्रत्याशी भारी बहुमत से विजयी होंगे।
वहीं वार्ड 94 इंद्रप्रस्थ कॉलोनी नेहरूग्राम से कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी जितेंद्र के साथ अभिषेक बडोला,दीपू भट्ट,सुनील थपलियाल ,विनय ध्यानी नितिन भटनागर ध्रुव लटवाल बिनी कथेत कुसुम बडोला देवेश्वरी बिष्ट आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे । वहीं वार्ड 9 के प्रत्याशी करण घाघट के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया जिसमें मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र के साथ कैलाश बाल्मीकि धर्मपाल घाघट गोदावरी थापली मदन लाल,चंदेल,रामकुमार नीरज कुमार ब्लॉक अध्यक्ष मनीष आदि उपस्थित रहे।
वार्ड 13 डी एल रोड पर पार्टी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया। जिसमें मेयर प्रत्याशी के साथ में मदन लाल, राजकुमार, सुनीता प्रकाश,ओमी यादव उपस्थित थे। फिर वार्ड 78 टर्नर रोड में पार्टी प्रत्याशी कुसुम के प्रचार के साथ पदयात्रा में हिस्सा लिया। इस दौरान रमेश मंगू,सिद्धार्थ वर्मा,अभिरुचि गुरुंग , अशोक विकास चौधरी सलीम शाह सुधा चौधरी कुसुम वर्मा आदि मौजूद रहे।