Saturday, November 23, 2024
Latest:
उत्तराखंड

14 अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की श्रीनगर में होगी चुनावी रैली, अनिल बलूनी ने सभा स्थल का किया भूमि पूजन

श्रीनगर: उत्तराखंड में इन दिनों लोकसभा चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हो गयी हैं। गढ़वाल लोकसभा सीट पर भाजपा ने अपने स्टार प्रचारक उतार दिए हैं। इसी कड़ी में आज देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गौचर में चुनावी सभा को सम्बोधित कर रहे हैं तो वहीं 14 अप्रैल को श्रीनगर में उत्तर प्रदेश के फायर ब्रांड नेता सीएम योगी आदित्यनाथ की चुनावी जनसभा का आयोजन किया जा रहा है। जिसको लेकर भाजपा तैयारियों में जुट गई है। योगी आदित्यनाथ की ये चुनावी जनसभा श्रीनगर के एनआईटी ग्राउंड में की जानी है।

श्रीनगर में योगी आदित्यनाथ की रैली

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी जनसभा से पूर्व एनआईटी मैदान में गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी, उत्तराखंज के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने मैदान का भूमि पूजन किया। इस दौरान उनके साथ पौड़ी जनपद के सभी भाजपा पदाधिकारी भी मौजूद रहे, 14 अप्रैल को आयोजित होने जा रही इस रैली के लिए भाजपा ने 20 हजार लोगों के आने की व्यवस्था बनाई है। इसके लिए सभी प्रकार तैयारियों में भाजपा कार्यकर्ता लगे हुए हैं, इस रैली के लिए 11 बजे का समय निर्धारित किया गया है।

योगी को सुनने के लिए लोग उत्सुक

 ईटीवी भारत से बात करते हुए गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने कहा कि लोगो में योगी आदित्यनाथ को सुनने के लिए उत्साह है। 20 हजार से अधिक लोग चुनावी जनसभा में आ रहे हैं। इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है ,रैली को फाइनल टच दिया जा रहा है। वहीं योगी आदित्यनाथ की चुनावी रैली को लेकर प्रशासन ने भी अपनी पूरी तैयारी कर ली है। जिले के एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि रैली को लेकर सुरक्षा चाक चौबंद रखने के लिए श्रीनगर में एक एडिशनल एसपी, 3 डिप्टी एसपी मौजूद रहेंगे, साथ में 400 से अधिक पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *