अग्रोहा शक्तिपीठ में पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, गोपाल शरण गर्ग ने किया स्वागत
हरियाणा : अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन और हारे का सहारा फाउंडेशन की तरफ से आयोजित कन्हैया मित्तल की 12 दिवसीय ध्वज यात्रा का बुधवार को अग्रोहा शक्तिपीठ में समापन हुआ। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग ने सीएम नायब सिंह सैनी का स्वागत किया।इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अग्रोहा धाम पर रचित भजन भी रिलीज किया जाएगा। इस भजन में अग्रोहा शक्तिपीठ में स्थापित आद्य महालक्ष्मी के मंदिर की महिमा, एक ईंट एक रुपया का सहयोग और श्री खाटूश्याम जी की स्तुति की गई है। इसके अलावा इस मौके पर तिरंगे लहराकर अखंड भारत का संकल्प भी दोहराया जाएगा। भजन गायक कन्हैया मित्तल की अगुवाई में निकाली गई यात्रा का बुधवार को अग्रोहा में समापन हुआ है। इस मौके पर सम्मान समारोह का आयोजन भी किया गया।