मुख्यमंत्री धामी ने ग्राफिक एरा कॉलेज में ज्योतिष महाकुंभ कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में आयोजित ‘ज्योतिष महाकुंभ’ कार्यक्रम में सम्मिलित होकर उपस्थित जनों को संबोधित किया। मुख्यमंत्री धामी ने इस अवसर पर देश के विभिन्न क्षेत्रों से कार्यक्रम में पहुंचे ज्योतिषाचार्यों को सम्मानित भी किया। मुख्यमंत्री धामी ने कहा हमारे प्रतिष्ठित ज्योतिषाचार्य ज्योतिष विज्ञान के माध्यम से भारतीय संस्कृति और परंपराओं को संरक्षित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा ज्योतिष शास्त्र को वेदों के नेत्र की संज्ञा दी गई है, जो भौतिक, आध्यात्मिक और दैविक विचारों का समन्वय है। हमारे जीवन के विभिन्न पहलुओं को समझने और सही मार्गदर्शन प्राप्त करने के लिए यह एक महत्वपूर्ण विज्ञान है। मुख्यमंत्री ने कहा राज्य में ज्योतिष को बढ़ावा देने के लिये उत्तराखण्ड ज्योतिष परिषद् का गठन किया गया है। जिससे युवा पीढ़ी को प्राचीन भारतीय विज्ञान को समझने में सहायता मिल रही है।