चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के लिए मुख्यमंत्री धामी ने की उच्चस्तरीय बैठक, यात्रा के लिए कर सकेंगे पंजीकरण, हटाई रोक, दिए निर्देश
देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में उच्चस्तरीय बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने हेतु जिलाधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर उनका सहयोग करें। समय-समय पर उच्चाधिकारी यात्रा व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण करें। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि यात्रा प्राधिकरण बनाने के लिए कर्तव्य और दायित्व निर्धारित किए जाएं। इसमें प्रशासन, मंदिरों, ट्रासपोर्टर, टूर एजेंटों एवं अन्य संबंधित पक्षों के साथ बैठक की जाए। उन्होंने कहा कि यात्रा मार्गों पर 42 सीटर तक की बसों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। बैठक के दौरान गढ़वाल आयुक्त श्री विनय शंकर पाण्डेय ने कहा कि चारधाम यात्रा के लिए ऋषिकेश और हरिद्वार में श्रद्धालुओं का बैकलॉग खत्म हो गया है। जो भी श्रद्धालु आ रहे हैं, उनका पंजीकरण कर चारधाम यात्रा पर भेजा जा रहा है। पंजीकरण की संख्या अब सीमित नहीं है।