Thursday, May 8, 2025
उत्तराखंड

मुख्यमंत्री धामी ने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को मॉक ड्रिल के सफल संचालन के लिए दिए निर्देश, ऑपरेशन सिंदूर के बाद दून पुलिस हाई अलर्ट पर

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुरक्षा तैयारियों के दृष्टिगत मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को प्रदेश में मॉक ड्रिल के सफल संचालन हेतु निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार द्वारा दिए जा रहे सभी निर्देशों का राज्य स्तर पर अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु भी निर्देश दिए हैं।

पहलगाम में हुए हमले के बाद भारतीय सेवा द्वारा दिनांक 06/07 मई, 2025 की देर रात्रि पाकिस्तान में कार्यवाही हेतु चलाये गये ऑपरेशन सिंदूर के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा दून पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। दून पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा अर्द्धसैनिक बलों के साथ तड़के प्रातः से ही जनपद के नगर व देहात क्षेत्रो में वृहद स्तर पर चेकिंग अभियान चलाते हुए संधिक्त व्यक्तियों की तलाश की जा रही है, इस दौरान पुलिस द्वारा लगातार सभी थाना क्षेत्रो में निवासरत बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन की कार्रवाई करते हुए संधिक्त व्यक्तियों को पूछताछ हेतु थाने लाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *