मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने टिहरी लोकसभा क्षेत्र की चुनाव तैयारियों की करी समीक्षा, दिए निर्देश
देहरादून : मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने देहरादून में टिहरी लोकसभा क्षेत्र की चुनाव तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने लोकसभा क्षेत्र के पर्वतीय क्षेत्रों में जरूरतमंद मतदाताओं के लिए अभी से डोली, डंडी-कंडी और मैदानी इलाके में व्हीलचेयर की व्यवस्था पहले से करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही निर्वाचन कार्यालय एवं चुनाव कन्ट्रोल रूम में सक्रिय कार्मिकों को बिठाने के निर्देश दिए, जो त्वरित प्रतिक्रिया दें। कम वोट प्रतिशत वाले बूथों पर बीएलओ के माध्यम से डोर-टू-डोर कैम्पेन चलाने, वोटर जागरूकता हेतु बनाए गए ब्रांड एम्बेस्डरों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों से कहा कि वह ऐसे छात्रों के वोट सुनिश्चित कराएं, जिनका वोट दूसरे जनपद में है और वह पढ़ाई के लिए दूसरी जगह आए हैं। इसमें शिक्षण संस्थानों की मदद भी ली जाए। उन्होंने सुरक्षा के साथ ही स्थैटिक टीम, फ्लाईंग स्कॉट टीमों को सक्रिय रखने, शराब बांटने, नगदी बांटने की सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश भी दिए।