चारधाम यात्रा प्रबंधन: अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने सुगम संचालन और प्राधिकरण के लिए हितधारकों की करी समीक्षा बैठक
देहरादून : अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में चारधाम यात्रा के सफल संचालन तथा प्रस्तावित चारधाम यात्रा प्राधिकरण के संबंध में तीर्थ पुरोहितों के संघ, संबंधित होटल एसोसिएशन, पंडा पंचायतों और इससे जुड़े विभिन्न हितधारकों के साथ सचिवालय में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में चारधाम यात्रा के सफल और व्यवस्थित संचालन के संबंध में व्यापक विचार-विमर्श किया गया। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में आवागमन की सुगम कनेक्टिविटी, पंजीकरण और आम यात्रियों के दर्शन की सहजता, पार्किंग, शौचालय, स्वच्छता और सुरक्षा इत्यादि के संबंध में विभिन्न हितधारकों द्वारा लिखित सुझाव साझा किए गए।
बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक ए. पी. अंशुमान, सचिव सचिन कुर्वे, आयुक्त गढ़वाल विनय शंकर पांडेय, पुलिस महानिरीक्षक डॉ. वी. मुरुगेशन, अध्यक्ष तीर्थ पुरोहित संघ बद्रीनाथ उमानंद सती, अध्यक्ष बदरीनाथ पंडा पंचायत प्रवीण, अध्यक्ष उत्तराखण्ड तीर्थ पुरोहित महापंचायत सुरेश सेमवाल, महासचिव उत्तराखण्ड तीर्थ पुरोहित महापंचायत डॉ. विजय सती, अध्यक्ष संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति नवीन चंद रमोला, अध्यक्ष होटल एसोसिएशन गंगोत्री अनिल नौटियाल, अध्यक्ष होटल एसोसिएशन यमुना घाटी शोभन सिंह राणा, सचिव मंदिर समिति यमुनोत्री सुनील उनियाल आदि उपस्थित थे।