उत्तराखंडबिज़नेसराष्ट्रीय

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के अंतर्गत हेल्थकेयर सेक्टर पर आधारित सत्र किया आयोजित

देहरादून: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के अंतर्गत हेल्थकेयर सेक्टर पर आधारित सत्र आयोजित किया गया। इस सत्र की अध्यक्षता करते हुए कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व के चलते उत्तराखण्ड विकास की राह में तेजी से आगे बढ़ रहा है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने राज्य के तेजी से विकास तथा रोजगार के नए व बेहतर अवसरों के सृजन के लिए नीतियों में जरूरी बदलाव करने के साथ ही निजी क्षेत्र की भागीदारी को प्रोत्साहित करने पर विशेष ध्यान दिया गया है। कार्यक्रम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सचिव डा. आर. राजेश कुमार ने उत्तराखण्ड के हेल्थकेयर एवं फार्मा सेक्टर में निवेश की संभावनाओं व जरूरतों को रेखांकित करते हुए राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं और इससे जुड़ी नीतियों के बारे में जानकारी प्रस्तुत की।

उन्होंने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य के प्रति जन-जागरूकता में वृद्धि तथा गुणवत्तापूर्ण हेल्थकेयर की बढ़ती मांग के चलते हमें निरंतर बढ़ती आबादी की स्वास्थ्य संबंधित जरूरतों को पूरा करने के लिए निजी क्षेत्र के सहयोग की नितांत आवश्यकता है। डा. राजेश कुमार ने कहा कि हेल्थ एवं फार्मा सेक्टर में निजी क्षेत्र की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने नीतियों में अनुकूल बदलाव करने के साथ ही अनेक सहूलियतों का प्रावधान किया है।
इस दौरान अपोलो हेल्थ केयर में सीएफओ कृष्णन अखिलेश्वरन, टाटा 1एमजी के वाइस प्रेसिडेंट डा. प्रशांत नाग, ग्राफिक एरा हॉस्पिटल के चेयरमैन प्रो. कमल घनशाला, एनएचएम उत्तराखण्ड की मिशन डायरेक्टर स्वाति एस भदौरिया व अन्य उद्यमियों ने भी अपने विचार रखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *